Haryana New Ration Card List 2020 Name Search Online- Haryana APL Card, BPL Card, AAY Card List, हरियाणा राशन कार्ड सूची में नाम किस प्रकार देखे Haryana EPDS Ration Card Online List District Wise- Green Ration Card, Grey Ration Card, Yellow Ration Card, Pink Ration Card List, How to Search Name in Haryana Ration Card List- APL, BPL, AAY Card Holder
हरियाणा सरकार द्वारा गरीब वर्ग एवं माध्यम वर्ग के परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए Ration Card की सुविधा दी गयी है। इसके जरिये कम मूल्य पर ऐसे परिवारों को राशन सामग्री उपलबध FPS Shops पर कराई जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए आपको Haryana Ration Card 2020 के लिए online Apply करना आवश्यक है। अगर आप पूर्व में राशन card के लिए आवेदन कर चुके है तो आप जारी की गयी Haryana New Ration Card List 2020-APL/ BPL/ AAY Card holders से संबंधित जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। यहां हमने यह भी बताने का प्रयास किया है की किस प्रकार आप Online Ration Card List Haryana- District Wise में अपना Name Search कर सकते है। इसके लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े|
Haryana Ration Card List 2020- APL, BPL, AAY Card Holder List
हरियाणा राज्य सरकार द्वारा बेहद कमजोर या कम आय वाले लोगो (APL/ BPL Category) को उनका जीवन निर्वाह में इस्तेमाल होने वाली वस्तुए कम दाम में पहुंचाने के लिए EPDS Haryana Ration Card की शुरुआत की है। योजना के माध्यम से लोगो को राशन सस्ते दाम में देने के लिए सरकारी राशन की दुकान खुलवाती है जहा पर लोग जाकर अपना राशन कार्ड दिखाकर राशन का सामान कम दाम में FPS Shops से प्राप्त कर लेते है। हरियाणा में 4 प्रकार के Ration Card निकाले जाते है-
- Green Ration Card
- Grey Ration Card
- Yellow Ration Card
- Pink Ration Card
अगर आपने इनमे से किसी भी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है एवं Haryana New Ration Card List 2020 में अपना नाम देखना चाहते हो तो आप इस पोस्ट के माध्यम से लिस्ट देखने का तरीका जान सकेंगे|
EPDS Haryana Ration Card 2020 District Wise List Online
Scheme | Haryana Ration Card |
Run by | Haryana State Govt. |
Article Type | Online List- APL, BPL, AAY Card Holders |
Official Website | https://hr.epds.nic.in/HRY/epds/ or https://haryanafood.gov.in |
Haryana Ration Card 2020- Types & Benefits
हरा राशन कार्ड (Haryana Green Ration Card) Benefits –
- गरीबी रेखा से ऊपर (APL) परिवारों के लिए
- 5 किलो गेहूं
खाकी राशन कार्ड (Haryana Grey Ration Card) Benefits-
- अन्य प्राथमिकता वाले घराने (OPH) परिवारों के लिए
- 5 किलो गेहूं
- पीला राशन कार्ड (Yellow Ration Card) Benefits
- गरीबी रेखा के नीचे राज्य (SBPL) या गरीबी रेखा के नीचे केंद्रीय (CBPL) परिवारों के लिए
- 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 2 किलो चीनी
- 13.63 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से 7 लीटर मिट्टी का तेल
- 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 2.5 किलोग्राम दाल
गुलाबी राशन कार्ड (Pink Ration Card) Benefits
- अंत्योदय अन्न योजना (AAY) लाभार्थी
- 2 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 35 किलोग्राम गेहूं
- 13.50 प्रति किलोग्राम के हिसाब से 2 किलोग्राम चीनी
- 13.63 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से 7 लीटर मिट्टी का तेल
- 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 2.5 किलोग्राम दाल
How to Check APL, BPL, AAY Ration Card Haryana 2020 New List Online
अगर आप भी अपने District Wise Haryana Ration Card New List 2020 में अपना नाम देखना चाहते है तो आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए List में अपना नाम देख सकते है –
- अगर आप भी अपने District Wise Haryana Ration Card New लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए List में अपना नाम देख सकते है –
- Haryana Ration List में अपने नाम को Search करने के लिए आप सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे- http://164.100.58.64/HRYRPT/epds#
- इसके बाद Ration Card Details link पर क्लिक करे।
- इसके बाद नए पेज पर District Wise Haryana Ration Card List of APL, BPL, AAY Card List मिलेगा
- यहां पर आपको अपने District का चयन करना होगा।
- ऐसा करते ही संबंधित district के tehsil Taluka की लिस्ट आपके सामने होगी। इनमे से आप अपने क्षेत्र को चुने
- इसके बाद आपके एरिया की Fair Price shop एवं Owner का नाम स्क्रीन पर होगा।
- इस के बाद आप अपने Area की FPS Shop चुन कर उसम मौजूद सारे Ration Card List देख सकते है ।
Click Here to Check Ration Card List
Click Here to Visit EPDS Haryana official Website
Disclaimer: दोस्तों इस पेज पर दी गयी Haryana New Ration Card List 2020-APL/ BPL/ AAY List Card Eligibility, Benefits, Name Search जानकारी का स्त्रोत सोशल मीडिया, अख़बार एवं अन्य वेबसाइट है। यह किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट संसथान की आधिकारिक वेबसाइट नहीं है आपको होने वाली किसी भी असुविधा के लिए यह वेबसाइट www.myuniversity.in जिम्मेदार नहीं होगी। हमारा उद्देश्य आप तक सिर्फ योजना से जुडी जानकारी पहुंचाना है।योजना से जुडी पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए EPDS राज्य सरकार हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट को अवश्य चेक करे। (People Must Visit official website of of EPDS Haryana for details about it.)