Shaheed Diwas 23 March 1931 Shayari, Status in Hindi, Shaheed Diwas Whatsapp & Facebook Status, Quotes, Shaheed Diwas 23 March 1931, #ShaheedDiwas #23March #Sukhdev #Rajguru #BhagatSingh
23 March 1931- Shaheed Diwas भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज एक तारिख। इसी दिन देश की आजादी के लिए भारत माता के तीन सपूत भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को अंग्रेजो द्वारा फांसी की सजा दी गयी है। देश के लिए दिए गए इस बलिदान को भारतवर्ष के लोग कभी भूल नहीं सकते। आज उन शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए हम हम आपके लिए लाये है कुछ खास Shaheed Diwas 23 March 2020 Shayari Status For Whatsapp Facebook in Hindi शहीद दिवस इस के अलावा 30 जनवरी के दिन भी मनाया जाता है। तो आइये आप और हम सब मिल कर याद करे उन शहीदों को जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया अपने इस Shaheed Diwas 23 March Status, Quotes, Shayari द्वारा।
Shaheed Diwas Status, Quotes, Shayari Whatsapp & FB
शहीद दिवस के दिन को किसी अवकाश दिवस की तरह न मना कर अपने ह्रदय की गहराइयों से नमन करने की आवश्यकता है उन सभी देशभकतो को जिन्होंने हमारी आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। इस बात को ध्यान में रखते हुए आज आपके लिए पेश है चंद Shaheed Diwas 23 March 2020 Shayari Status, Quotes in Hindi यध्यपि उन शहीदों के महान बलिदान के आगे इन शब्दों का कोई महत्व नहीं रह जाता है परन्तु आप और हम सब मिल कर कुछ क्षण के लिए ही सही एक बार उन सभी महान आत्माओ को अपने पूर्ण दिल से नमन करे – Shaheed Diwas Whatsapp Status, Quotes, Shayari 2020 in Hindi
23 March Shaheed Diwas Hindi Shayari, Status Download
वतन वालो वतन न बेच देना
ये धरती ये चमन न बेच देना
शहीदों ने जान दी है वतन के वास्ते
शहीदों के कफ़न न बेच देना
मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है
देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है
मैं जला हुआ राख नहीं अमरदीप हूँ
जो मिट गया गया वतन पर मैं वो शहीद हूँ
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ भुला नहीं सकते
सर कटा सकते है लकिन सर झुका नहीं सकते
जय हिन्द जय भारत
यहाँ आरती है अज़ान है, हिन्दू हैं मुसलमान हैं
गर्व है मुझे इस देश पर क्यूंकि ये मेरा हिन्दुस्तान है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है
भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है
शहीद दिवस पर शहीदो को नमन
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
अगर आपको यहां दी हुई Shaheed Diwas 23 March 2020 Shayari, Status in Hindi for Whatsapp & Facebook अच्छे लगे तो इसे सभी के साथ share कीजिये।