26 दिसंबर से 5 जैनुअरी 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बिना संभव नहीं होंगे। ठाकुर श्री श्री बांके बिहारी लाल जु वृन्दावन – पहले सप्ताह में दर्शन के लिए रहेगी Online Registration की प्रक्रिया – दर्शनार्थियों को COVID – 19 गाइडलाइन का पालन करते हुए दर्शन करने होंगे
Shri Banke Bihari Lal Ji Vrindavan Darshan Online Registration जानकारी हिंदी में – भारत में कोरोना महामारी के चलते मार्च के महीने में प्रधानमंत्री द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन कर दिया गया जिसके बाद से ही लगभग सभी मंदिर मस्जिद एवं अन्य धार्मिक स्थलों को कुछ समय के लिए दर्शनार्थियो के लिए बंद कर दिया गया| वृन्दावन के प्राण धन ठाकुर श्री श्री बांके बिहारी लाल जु जन जन के आराध्य है | परन्तु कोरोना के चलते वहां भी काफी समय से दर्शनार्थियो के लिए मंदिर बंद चल रहा है |
अब जब देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ऐसे में केंद्र सरकार ने मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थलों को भी खोलने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है| अधिकांश मंदिरो के खुल जाने के बाद अब लोगो के लिए ठाकुर श्री बांके बिहारी लाल जु के दर्शन की व्यवस्था पुनः शुरू कर दी गयी है|यहां हमने इस पेज पर आपके साथ Shri Banke Bihari Lal Ji Vrindavan Darshan Online Registration से संबंधित जानकारी आपके साथ शेयर करने का प्रयास किया है
Online Registration Process Shri Banke Bihari Ji Temple Darshan Vrindavan
श्री बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए भीड़ की अधिकता को एवं covid 19 के संक्रमण के चलते केंद्र सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रख कर Thakur Shri Banke Bihari Ji Darshan Online Registration (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन) की प्रक्रिया को फ़िलहाल एक सप्ताह के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा शुरू किया गया है|
प्राप्त जानकारी के आधार पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Shri Banke Bihari Temple Vrindavan Online Darshan Registration) की प्रक्रिया दिनांक 24 October 2020 से शुरू होगी| व्ही दर्शन के लिए मंदिर के पट दिनांक 25 अक्टूबर से खोले जायेंगे| दर्शनार्थियों को मंदिर में दर्शन के समय कोरोना से बचाव के लिए जारी की गयी गई गाइडलाइन का पालन करना होगा|
Shri Shri Banke Bihari Ji Darshan Online Registration Process
इससे पहले मंदिर प्रशासन द्वारा 17 अक्टूबर को बांके बिहारी के कपाट भक्तों के लिए खोले गए थे लेकिन एक साथ भीड़ अधिक हो जाने के कारण कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा था। इसके बाद मंदिर प्रबंधन ने मंदिर को 19 अक्टूबर से दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया था। बता दें कि मंदिर के बंद होने के बाद भक्तों ने इसे लेकर विरोध जताया था। बांके बिहारी के भक्तों की ओर से कोर्ट में वाद दाखिल किया गया था।
Website for Online Registration Shri Banke Bihari Temple Vrindavan- वृन्दावन के ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज के दर्शन के लिए आप इस वेबसाइट पर जा कर रजिस्टर कर सकते है
Link- https://darshan.yatradham.org/shreebankebiharitemple.html
Disclaimer: Online Registration एवं इससे जुडी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट https://darshan.yatradham.org/shreebankebiharitemple.html अथवा मंदिर प्रशासन से सम्पर्क करे| दर्शन एवं रजिस्ट्रेशन के लिए आप सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट ही विजिट करे . यहां दी गयी सभी जानकारी आप तक सिर्फ जानकारी पहुंचने के उद्देश्य से शेयर की गयी है| यह वेबसाइट https://myuniversity.in/ का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दर्शन बुकिंग आदि से परोक्ष एवं अपरोक्ष किसी भी रूप में कोई संबंध नहीं है