Zoom App Kya Hai- Zoom App Download & Features in Hindi- जानिये कैसे कर सकते है Zoom Cloud Meeting App Download और क्या कुछ है इसमें खास, How to Delete Zoom Video Audio Conference Meeting App Account
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण कम्पनियाँ अपने कर्मचारियों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग, व्हाट्सएप और ऐसे ही अन्य एप के माध्यम से मीटिंग कर रहीं हैं| Zoom app इंटरनेट कनेक्शन से चलने वाला Video Conferencing App है ,जो की मोबाइल और लैपटॉप दोनों पर Accessible है। Work From Home के चलते office मीटिंग्स में Zoom App काफी पॉपुलर हो चुका है| Zoom cloud meeting app से हम ऑनलाइन विडिओ और ऑडियो दोनों ही तरह लोगो से बात कर सकते है। Zoom cloud meeting app अपने प्रयोगकर्ताओ को video meeting प्रोजेक्ट को रिकॉर्ड और उन्हें share करने की सुविधा भी देता है।is पोस्ट के माध्यम से हम आज आपके साथ What is Zoom App एवं इसके Features download आदि की जानकारी आपके साथ शेयर करने का प्रयास कर रहे है|
How to Download Zoom App- Cloud Meeting Application for Offices
Zoom App एक Video Conferencing App है| जिसके जरिये एक साथ 100 लोग तक Video Conferencing के जरिए बात कर सकते हैं| इस ऐप के माध्यम से one to one मीटिंग और ग्रुप कॉलिंग की सुविधा 40 मिनट के लिए उपलब्ध है| इसे एंड्राइड मोबाइल पर फ्री डाउनलोड करके, “होस्ट ए मीटिंग” पर क्लिक करें इसके बाद आप 100 लोगों को Conference में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर सकते है| Zoom Cloud Meeting App में प्रतिभागियों की संख्या 500 तक बढ़ाई जा सकती है और 40 मिनट की समय सीमा को भी बढाया जा सकता है|
Zoom Cloud Meeting App Features- Benefits in Hindi
- Zoom App द्वारा One-on-One Video Conferencing करके दो लोग एक दूसरे से ऑडियो और वीडियो के माध्यम से जुड़ सकते है|
- Zoom App के जरिये 100 से या अधिकतम 500 लोग भी एक साथ Group Meetings कर सकते है|
- Zoom Cloud Meeting App के माध्यम से स्क्रीन पर फोटो, वेब और गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स या बॉक्स फाइलों को साझा कर सकते हैं| साथ ही मोबाइल और डेस्कटॉप से पिक्स और ऑडियो भेजें|
- यह वाईफाई, 4 जी / एलटीई और 3 जी नेटवर्क पर काम करता है
- Zoom Cloud Meeting & Video Conferencing App सड़क पर सेफ ड्राइविंग मोड में काम करता है|
- इसके अलावा अन्य कई features Zoom App में अवेलेबल है जिन्हे आप App डाउनलोड करने के बाद आसानी से यूज कर सकेंगे|
AarogyaSetu Mitr Portal for Free COVID-19 Consultation, Lab Test Facility
How to Delete Zoom App Account
वैसे तो यह ऐप काफी उपयोगी है| वर्तमान में Zoom App का उपयोग 500,000 से अधिक ग्राहक संगठनों द्वारा किया जा रहा है| फिर भी अगर आप अगर किन्ही कारणों से अपना Zoom app Basic Account Delete करना चाहते है जो की Free है तो यहां हम आपको बताने जा रहे है की किस प्रकार आप अपने Zoom Cloud Meeting App Account को Delete कर सकते है|
- Account delete करने के लिए सर्वप्रथम आप Zoom Web Portal पर Log in करे।
- Log in करने के बाद “Account Management” पर क्लिक करे।
- यहां आपको Account Profile की लिंक पर क्लिक करके इसे ओपन करना होगा|
- अब आप Terminate Your Account को देख सकेंगे|
- इस पर क्लिक करने के बाद अगर आप अपना अकॉउंट डिलीट करना चाहते है,तो Yes पर क्लिक करे।
- ऐसा करने के उपरांत आसानी से आप Zoom App account Delete कर सकेंगे
Zoom App Download Link (Android)- Click Here
हमने इस पोस्ट के माध्यम से आप तक Zoom Cloud Meeting & Video Conferencing App Kya Hai से जुडी जनकारी जैसे की Feature & Account Delete करना आदि की जानकारी शेयर की|अधिक जानकारी के लिए आप Zoom web Portal पर विजिट करे| अगर आप को यह जानकारी पसंद आयी तो आप ऐसी ही अन्य अपडेट्स पाने के लिए नीचे पेज पर दी गयी बेल आइकॉन पर क्लिक करके इस वेबसाइट को subscribe कर सकते है|
Disclaimer– यहाँ दी गयी जानकारी सिर्फ आपकी सुविधा हेतु है| अधिक जानकारी के लिए आप संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट की लिंक को विजिट करे|